menu-icon
India Daily

J&K: LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

Jammu And Kashmir Akhnoor Encounter: जम्मू-कश्मीर में चल रही मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए. इसके अलावा Operation Chatru में तीन आतंकवादी मारे गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jammu And Kashmir Akhnoor Encounter

Jammu And Kashmir Akhnoor Encounter: जम्मू के अखनूर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी जिसमें भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए. केरी बट्टल इलाके में सीमा पार से आतंकवादी की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान सेना ने उन्हें रोकने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी. 

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, एलओसी पर तैनात सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधी देखी और उसके लिए तुरंत कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. हालांकि, बाद में वो शहीद हो गए. 

घुसपैठ की कोशिश नाकाम:

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर बताया है कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. इस पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. साथ ही अभियान भी जारी है जिससे कोई भी आतंकवादी इलाके में छिपा न हो. इसे सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. 

Operation Chatru में तीन आतंकवादी मारे गए: 

किश्तवाड़ के चतरू क्षेत्र में एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है. यहां भारतीय सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. यह अभियान 10 अप्रैल को शुरू हुआ था. इस दौरान सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की थी. इस बीच एक आतंकवादी को गोली मार दी गई थी. 

इस आतंकवादी का शव 11 अप्रैल को बरामद किया गया था. 11 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG के नेतृत्व में तलाशी अभियान चला. इसके बाद मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए.

बता दें कि इस क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके बावजूद सुरक्षा बलों ने अपनी स्थिति बनाए रखी है. यह अभियान अभी भी जारी है क्योंकि क्षेत्र में हर तरह के खतरे को खत्म करने के लिए तलाश जारी है. बता दें कि यह फिलहाल तक के किश्तवाड़ में सबसे बड़े अभियानों में से एक है. इसे क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक अहम झटका माना जा रहा है.