menu-icon
India Daily

रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आए मेहमानों को भेंट की जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी, पीएम मोदी के लिए यह खास तोहफा तैयार

राम मंदिर ट्रस्ट की ओर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों और आमंत्रित सदस्यों को ऐसा उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Ram Mandir

हाइलाइट्स

  • प्राण प्रतिष्ठा में आए अतिथियों को भेंट की जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी
  • पीएम मोदी को उपहार में भेंट की जाएगी राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर

नई दिल्ली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की जा रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. इस समारोह में साधु संतों और देश की जानी-मानी हस्तियों समेत समाज के विभिन्न वर्गों से 11,000 से ज्यादा लोगों के पंहुचने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तमाम तैयारियों को मुकम्मल रूप देने में जुटा हुआ है. 

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को दिया जाएगा उपहार 

राम मंदिर ट्रस्ट की ओर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों और आमंत्रित सदस्यों को ऐसा उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर की नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जायेगा. 

प्रसाद के तौर पर दी जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी

मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे. आमंत्रित लोगों को उपहार में दो बॉक्स होंगे. इनमें एक बॉक्स में प्रसाद के रूप में मोतीचूर के लड्डू और एक पवित्र तुलसी का पत्ता होगा, जबकि दूसरे बॉक्स में मिट्टी होगी जो राम जन्मभूमि भूमि की खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी. उपहार बॉक्सों में एक बोतल में पैक सरयू नदी का जल और गोरखपुर के गीता प्रेस की ओर से प्रदान की गई धार्मिक पुस्तकें भी होंगी.

पीएम मोदी को उपहार में भेंट की जाएगी राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर 

वहीं पीएम मोदी को उपहार देने को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने खास तैयारी की है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के तौर पर पधारने वाले पीएम मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है. बीते कल पीएम मोदी ने अपने ऑडियो संदेश में कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. इस पवित्र अवसर पर मैं परमात्मा के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं. ऋषियों, मुनियों, तपस्वियों का पुण्य स्मरण करता हूं और जनता जनार्दन जो ईश्वर का रूप है, उनसे प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे आशीर्वाद दें, ताकि मन, वचन, कर्म से मेरी तरफ से कोई कमी न रहे.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. मध्‍याह्न काल में मृगशिरा नक्षत्र में 84 सेकेंड के मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी रामलला के विग्रह की आंखों में बंधी पट्टी यानी दिव्‍य दृष्टि खोलने के बाद काजल व टीका लगाने के साथ-साथ भगवान रामलला की महाआरती करेंगे.