Snowfall in Shimla: शिमला में हुई खुशियों की बर्फबारी, झूमते और आनंद लेते नजर आए सैलानी, देखें शानदार तस्वीरें
Snowfall in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ताजा बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी ने पूरे शहर में सफेद चादर से ढंक दिया. बर्फबारी देखकर सैलानियों का चेहरा खिल उठा. पर्यटक सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
Snowfall in Shimla: शिमला, हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत राजधानी, सोमवार को एक जादुई सर्दी के मौसम में बदल गई, जब हल्की बर्फबारी ने "पहाड़ियों की रानी" को सफेद चादर में ढक लिया. यह ताजा बर्फबारी शिमला के निवासियों और पर्यटकों दोनों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली थी. पर्यटक शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचे और बर्फबारी का आनंद लिया. बर्फ गिरते हुए देखना उनके लिए एक अद्भुत अनुभव था, जो लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शिमला और हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक मौसम सूखा रहने की संभावना है, और तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को एक और ताजे बर्फबारी का दौर आ सकता है, खासकर ऊंची चोटियों पर. इससे शिमला का आकर्षण और बढ़ सकता है, और यहां आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद लेने का और मौका मिलेगा.
शिमला के इस जादुई अनुभव से पर्यटक खुश हैं और वे इस अनुभव को साझा करते हुए शिमला को फिर से अपनी यात्रा के लिए चुनने की सोचते हैं. आने वाले दिनों में जब ताजा बर्फबारी होगी, तो शिमला और भी ज्यादा खूबसूरत और रोमांचक हो जाएगा.
Also Read
- Allu Arjun : 'पुष्पा 2' ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, आंकड़ा पहुंचा 2000 के पार, किसने कर दी 20 करोड़ के मुआवजे की मांग?
- अहमदाबाद में बाबा साहेब की मूर्ति की नाक तोड़ी, सड़कों पर उतरे लोग, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
- ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी में दंतैल हाथी का तांडव, मूकबधिर युवक को सूंड में लपेटकर फेंका, लोग बनाते रहे वीडियो