menu-icon
India Daily

Snowfall in Shimla: शिमला में हुई खुशियों की बर्फबारी, झूमते और आनंद लेते नजर आए सैलानी, देखें शानदार तस्वीरें

Snowfall in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ताजा बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी ने पूरे शहर में सफेद चादर से ढंक दिया. बर्फबारी देखकर सैलानियों का चेहरा खिल उठा. पर्यटक सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Snowfall in Shimla Surprises Tourists see photos and watch Video
Courtesy: Social Media

Snowfall in Shimla: शिमला, हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत राजधानी, सोमवार को एक जादुई सर्दी के मौसम में बदल गई, जब हल्की बर्फबारी ने "पहाड़ियों की रानी" को सफेद चादर में ढक लिया. यह ताजा बर्फबारी शिमला के निवासियों और पर्यटकों दोनों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली थी. पर्यटक शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचे और बर्फबारी का आनंद लिया. बर्फ गिरते हुए देखना उनके लिए एक अद्भुत अनुभव था, जो लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शिमला और हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक मौसम सूखा रहने की संभावना है, और तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को एक और ताजे बर्फबारी का दौर आ सकता है, खासकर ऊंची चोटियों पर. इससे शिमला का आकर्षण और बढ़ सकता है, और यहां आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद लेने का और मौका मिलेगा.

शिमला में हुई बर्फबारी तो खुशी से झूम उठे सैलानी

कई पर्यटक, जो भारत के विभिन्न हिस्सों से शिमला पहुंचे थे, इस खूबसूरत पल को देखने के लिए बहुत उत्साहित थे. बेगानी, बेंगलुरू से आई एक पर्यटक, ख्याति ने अपनी खुशी साझा की, "मैं पहली बार शिमला आई हूं और यह मेरी पहली बर्फबारी है. हमें बताया गया था कि बर्फबारी हमारे जाने के बाद शुरू होगी, लेकिन आज यह हो गई. यह बहुत ही मजेदार अनुभव है. शिमला वाकई में बहुत खूबसूरत है और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. हम अगली बार बर्फबारी के मौसम में फिर से यहां आना चाहेंगे."

चंडीगढ़ से आई एक और पर्यटक, पालक ने अपनी खुशी जताई, "शुरुआत में हमें कोई बर्फबारी नहीं दिखी थी, और हम उदास होकर चंडीगढ़ लौट रहे थे, लेकिन ताजे बर्फ गिरते देखना एक अनोखा अनुभव था. यह मेरे जीवन की सबसे बेहतरीन यात्राओं में से एक है. शिमला जरूर आना चाहिए, खासकर जब बर्फबारी हो."

शिमला का खूबसूरत परिदृश्य और ताजे बर्फबारी का अनुभव इसे एक आदर्श सर्दी पर्यटन स्थल बनाता है. जब भी शिमला में बर्फबारी होती है, यह जगह और भी खास बन जाती है.

पर्यटकों के लिए यह एक ऐसा अनुभव होता है, जिसे वे लंबे समय तक याद रखते हैं. जैसा कि पर्यटकों ने कहा, यह एक सपना सच होने जैसा था और शिमला की सुंदरता में बर्फबारी ने और चार चांद लगा दिए हैं.

शिमला के इस जादुई अनुभव से पर्यटक खुश हैं और वे इस अनुभव को साझा करते हुए शिमला को फिर से अपनी यात्रा के लिए चुनने की सोचते हैं. आने वाले दिनों में जब ताजा बर्फबारी होगी, तो शिमला और भी ज्यादा खूबसूरत और रोमांचक हो जाएगा.