menu-icon
India Daily

मेकअप और कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट की आड़ में 15 किलो गांजे की तस्करी, कोच्चि एयरपोर्ट में 2 महिलाएं गिरफ्तार

मुंबई की दो महिलाएं बैंकॉक से थाई एयरवेज की फ्लाइट से आई थीं, जब उनसे 1.5 किलोग्राम सूखा हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
kochi airport smuggling 2 women arrested
Courtesy: social media

Kochi Airport Smuggling: गुरुवार रात को दो महिलाओं को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप है कि वे सूखी हाइब्रिड गांजा की तस्करी कर रही थीं. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनके पास से 1.5 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 44 लाख रुपये बताई जा रही है. दोनों महिलाएं मुंबई की रहने वाली थीं और वे थाईलैंड के बैंकॉक से थाई एयरवेज की एक उड़ान से आई थीं.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों महिलाओं को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फिलहाल, कस्टम विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है कि वे गांजा कहां से लाई थीं और इसे कहां सप्लाई करना था. यह भी देखा जा रहा है कि इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति या गैंग शामिल है या नहीं.

18 फरवरी को इस पार्सल को जब्त कर लिया

कुछ हफ्ते पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब कस्टम विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उस व्यक्ति पर आरोप था कि उसने थाईलैंड से कोच्चि में किसी अज्ञात व्यक्ति के नाम पर डाक के जरिए हाइब्रिड गांजा मंगवाया था. जब अधिकारियों को इस तस्करी की सूचना मिली, तो उन्होंने 18 फरवरी को इस पार्सल को जब्त कर लिया.

कस्टम अधिकारियों ने तस्कर को पकड़ने के लिए चालाकी से एक फर्जी पार्सल तैयार किया और इसे डाक विभाग के माध्यम से उसी पते पर भेजा. 20 फरवरी को जब डाकिया पार्सल देने पहुंचा, तब अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर की तलाशी ली गई, जहां से 30 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 50 ग्राम गांजा और मोबाइल फोन में कई अहम सबूत मिले. इन सबूतों से यह पता चला कि वह छात्रों और युवाओं को गांजा बेचने के लिए एक सप्लाई नेटवर्क चला रहा था.

अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कस्टम विभाग अब इस नेटवर्क के अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहा है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि इस गिरोह का संपर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं.