भारत माता की हत्या की बात पर ताली पीटी गई, राहुल के बयान पर भड़कीं स्मृति ईरानी

Smriti Irani On Rahul Gandhi: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि न तो देश में धारा 370 बहाल होगी और न ही कश्मीरी पंडितों को "रालिब गालिब चलीब" से धमकाने वालों को बख्शा जाएगा.

Purushottam Kumar

नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर  चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कश्मीरी पंडितों के मुद्दों को लेकर बड़ा हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि अगर उनका बस चले तो वे अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे. 

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि मैं चाहूंगी कि सदन से भागे हुए व्यक्ति को बताएं कि न तो देश में धारा 370 बहाल होगी और न ही कश्मीरी पंडितों को धमकाने वालों को बख्शा जाएगा. स्मृति ईरानी ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और 1984 के दौरान सिख दंगों में महिलाओं के साथ हुईं घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनका इतिहास खून से सना हुआ है. 

ये भी पढ़ें: शिवलिंग हटाने का फैसला लिखते ही असिस्टेंट रजिस्ट्रार हुआ बेहोश, जज ने बदला अपना ऑर्डर

भारत माता की हत्या की बात पर ताली क्यों
मणिपुर के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई. आपने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया, उसे तोड़ दिया. इस दौरान सदन में कांग्रेस नेताओं ने तालियां बजाई. जिसे लेकर स्मृति ईरानी ने पलटवार कहा कि इतिहास में पहली बार भारत माता की हत्या की बात हुई और इस दौरान सदन में कांग्रेस के नेता तालियां बजाते रहे. ईरानी ने कहा कि भारत की हत्या पर ताली पीटी गई. 

'कश्मीरी पंडितों की दास्तान सुनें राहुल'
स्मृति ईरानी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को लेकर भी राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कि इनका इतिहास खून से सना हुआ है. स्मृति ईरानी ने आगे, कश्मीरी पंडितों की दास्तान सुन लीजिए. नब्बे के दशक में जब कोई महिला घर लौट रही होती थी, तक पांच मर्द खींचकर उसे ले जाते थे, बलात्कार करते हैं, आरी से बदन काट देते हैं. गिरिजा टिक्कू और सरला भट्ट का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा मुझे बताइए कि गिरिजा टिक्कू और सरला भट्ट को कब इंसाफ मिलेगा?.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 ने इसरो से पूछा, ‘चंद्रमा की कक्षा में हूं, फोटो भेजूं क्या?’