menu-icon
India Daily

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों को ढका गया

G-20 summit: राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. विदेशी मेहमानों को केवल दिल्ली की खूबसूरती ही नजर आए इसको लेकर प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों को ढका गया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. विदेशी मेहमानों को केवल दिल्ली की खूबसूरती ही नजर आए इसको लेकर प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है.

इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों को हरे रंग के कपड़ों से ढका गया है.

हकीकत छुपाने की कोशिश

बाहरी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की नजर इन झुग्गी-झोपड़ियों पर न पड़े, इसलिए इन्हें ढका गया है. हालांकि कुछ लोग इस सुरक्षा की दृष्टि से भी जोड़कर देख रहे हैं.

जनवरी से शुरू हुई थी झुग्गी-झोपड़ियों को खाली करने की कवायद

खबरों के मुताबिक, इस साल जनवरी में प्रगति मैदान के सामने स्थिति झुग्गी बस्तियों को खाली कराने की कवायद शुरू की गई थी. इन बस्तियों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर और फुटपाथ दुकानदार अपने परिवार के साथ रहते थे.

ऐसा पहली बार नहीं जब किसी बड़े इवेंट से पहले झुग्गी-बस्तियों को ढकने की कार्रवाई की गई है. पिछले साल दिसंबर में भी मुंबई में G-20 से जुड़े कार्यक्रम के दौरान वहां की झुग्गी-झोपड़ियों को छुपाया गया था. इससे पहले साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे के दौरान भी ऐसा किया गया था.

यह भी पढ़ें: Bypolls: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न, 8 को आएंगे नतीजे, NDA-INDIA के लिए 2024 का लिटमस टेस्ट