'ढोल-नगाड़ों की थाप.. जय श्री राम के नारों की गूंज.. लहराता भगवा ध्वज..' रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद CM योगी का भव्य स्वागत

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखपुर पंहुचे CM योगी का भव्य स्वागत देखने को मिला. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिन  बाद जब बीते शनिवार को CM योगी गोरखधाम पंहुचे तब उनका लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखपुर पंहुचे CM योगी का भव्य स्वागत देखने को मिला. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिन  बाद जब बीते शनिवार को CM योगी गोरखधाम पंहुचे तब उनका लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया. सीएम योगी का स्वागत करने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के गर्भगृह में शंख ध्वनि और गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया. इसके बाद वह ब्रह्मलीन पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर गये जहां वह भावुक हो गये और अपने गुरु को श्रद्धांजलि दी. युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का स्वागत में जय श्री राम के नारे लगाए और भगवा झंडा लहराया.

CM योगी की अभिनंदन की तस्वीरें

राम मंदिर आंदोलन से गोरक्षपीठ का पुराना नाता 

22 जनवरी को भव्य और दिव्य राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद CM योगी आदित्यनाथ की यह पहली गोरखपुर यात्रा थी. पिछले सात वर्षों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ नियमित रूप से गोरखपुर आते रहते हैं. गौरतलब है कि राम मंदिर के निर्माण में गोरक्षपीठ की अहम भूमिका रही है. 1949 में श्रीरामलला के प्राकट्य की दिव्य घटना के समय ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ ने उस आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसे नब्बे के दशक में ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ ने आगे बढ़ाया. श्री राम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ के आजीवन अध्यक्ष रहे महंत अवेद्यनाथ का सपना और अंतिम इच्छा श्री राम मंदिर का निर्माण करना था, जो अब साकार हो चुकी है.