menu-icon
India Daily

ICU में भर्ती कराए गए सीताराम येचुरी, सांस लेने में तकलीफ

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ गई है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sitaram yechury
Courtesy: Social Media

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ गई है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. 

सीपीआई (एम) ने एक बयान में कहा कि येचुरी को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है और उनका तीव्र श्वसन संक्रमण का इलाज किया जा रहा है. पार्टी ने एक्स पर एक बयान में कहा कि उन्हें ऑक्सीजन सहायता पर रखा गया है. डॉक्टरों की एक बहु-विषयक टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. 

निमोनिया की थी शिकायत

येचुरी को 19 अगस्त को तेज बुखार की शिकायत के बाद एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि उन्हें निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोई गंभीर बात नहीं थी. माकपा नेता की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी.

सीताराम येचुरी पिछले कई दिनों से एम्स में भर्ती हैं. उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन एक बार फिर से उनकी परेशानी बढ़ गई. सीताराम येचुरी वर्तमान में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव हैं और भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. सीताराम येचुरी विपक्ष दल के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्होंने दिल्ली  सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए की है और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमएम किया है. वे जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे हैं.