सिलक्यारा टनल के अंदर का पहला अनदेखा वीडियो आया सामने, देखिए अंदर कैसे रहते थे मजदूर?
Silkyara Tunnel First Video: मजदूरों के 17 दिन कैसे बिता, सुरंग के अंदर वो किस हाल में थे इसका पहला वीडियो सामने आ गया है. सामने आए वीडियो में लंबी सुरंग दिखाई गई है.
Silkyara Tunnel First Video: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर 17 दिन तक अंदर फंसे रहे. उन्हें बाहर निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. दीपावली यानी 12 नवंबर को सुरंग धंसने से वो अंदर ही फंस गए थे. 28 नवंबर को उन्हें बाहर निकाल लिया गया. मजदूरों के 17 दिन कैसे बिता, सुरंग के अंदर वो किस हाल में थे इसका पहला वीडियो सामने आ गया है.
सामने आए वीडियो में लंबी सुरंग दिखाई गई है. सिलक्यारा टनल के जिस हिस्से में मजदूर फंसे थे, वहां रहने के लिए उनके पास सिर्फ 2 किलोमीटर लंबी सुरंग ही थी. इस 2 किलोमीटर लंबी सुरंग में मजदूरों के 17 दिन कैसे बीते इसका एक मजदूर ने वीडियो बनाया लिया था.
आप भी देखें वीडियो
खाने-पीने की सामग्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूरों ने अपने खाने-पीने के लिए फलों को एकत्रित करके रखा हुआ था. इस वीडियो को मजदूर ने 13वें दिन बनाया था. वीडियो में बोलते हुए सुना जा सकता है कि मजदूर कह रहा है कि आज उन लोगों का 13वां दिन है.
मजदूर वीडियो में कह रहा है, पूरा पहाड़ गिर गया था. हम सब लोग फंस गए थे. किस एरिए में ब्रस, मंजन और टॉवेल वगैरा रखा जाता था. वीडियो में मजदूर ने दिखाया. वीडियो में गाड़ी भी दिख रहा है. वीडियो के अंत में कुछ मजदूरों लेटे हुए देखे जा रहे हैं.
मजदूर ने शूट किया था वीडियो
सुरंग से आए पहले वीडियो को टनल में फंसे एक मजदूर ने ही शूट किया था. जो अपने साथियों को मोटिवेट करता दिख रहा है. वीडियो में मजदूर अपने साथियों से हाल-चाल पूछता दिख रहा है. वह सभी को मोटीवेट कर रहा है. वीडियो में मजदूर अपने साथियों से हिम्मत न हारने की बात कहता सुना जा सकता है.