Mahakumbh 2025

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग के टूटे हिस्से में ड्रिलिंग रोकी गई, श्रमिकों को अब इस प्लान से किया जाएगा रेस्क्यू

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाले जाने की तमाम कोशिशें जारी है. इसी बीच अब खबर है कि श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए मैन्युअल ड्रिलिंग पर विचार किया जा रहा है.

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाले जाने की तमाम कोशिशें जारी है. श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 14वां दिन है. रेस्क्यू कार्य में जुटे बरमा मशीन को बार-बार मलबे में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अब खबर है कि श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए मैन्युअल ड्रिलिंग पर विचार किया जा रहा है.

मैन्युअल ड्रिलिंग पर किया जा रहा विचार

उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान का हिस्सा रहे एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जैसे ही ऑगर ड्रिलिंग मशीन को सुरंग पाइप लाइन से बाहर लाया जाएगा, अंतिम 6-9 मीटर में मैन्युअल ड्रिलिंग का काम शुरू किया जा सकता है. बचाव अभियान की समय सीमा बताने से इनकार करते हुए अधिकारी ने कहा कि आज की नई ड्रिलिंग प्रक्रिया अच्छे परिणाम ला सकती है.

गौरतलब है कि दिवाली के दिन सिल्कयारा में सुरंग के ढहने से वहां मौजूद 41 श्रमिक अचानक फंस गए थे. श्रमिकों को निकालने के लिए पिछले 13 दिनों से रेस्क्यू टीम दिन-रात अभियान में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में इंजीनियरिंग के छात्र ने बस कंडक्टर पर किया जानलेवा हमला, सामने आई हमले के पीछे की वजह