menu-icon
India Daily

सिक्किम में लैंडस्लाइड का कहर! 1000 से ज्यादा टूरिस्ट फंसे, सकार ने जारी की चेतावनी

Sikkim Landslides: उत्तर सिक्किम में भारी बारिश के चलते बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. जिससे लाचेन-चुंगथांग रोड पर मुंशीथांग और लेमा/बॉब इलाकों में रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sikkim Landslides
Courtesy: Twitter

Sikkim Landslides: उत्तर सिक्किम में भारी बारिश के चलते बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. जिससे लाचेन-चुंगथांग रोड पर मुंशीथांग और लेमा/बॉब इलाकों में रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें बहुत फिसलन भरी और खतरनाक हो गई हैं, खासकर रात के समय सफर करना लगभग नामुमकिन हो गया है.

हालांकि, चुंगथांग की ओर जाने वाला रास्ता अभी खुला है, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने साफ कहा है कि रास्ता इस्तेमाल न करें, क्योंकि वहां की जमीन अस्थिर है और हादसा कभी भी हो सकता है. इसी कारण, उत्तर सिक्किम के लिए नए परमिट फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और जो पहले से जारी परमिट थे, उन्हें भी तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

भूस्खलन के कारण फंसे लोग

पुलिस के अनुसार, लगभग 200 टूरिस्ट गाड़ियां चुंगथांग में फंसी हैं और उनमें मौजूद यात्री वहां के गुरुद्वारे में शरण लिए हुए हैं. चुंगथांग, सिक्किम की राजधानी गंगटोक से करीब 100 किलोमीटर दूर है. टूर ऑपरेटरों को चेतावनी दी गई है कि शुक्रवार और आगे के आदेश तक किसी भी टूरिस्ट को उत्तर सिक्किम न भेजें.

एसपी सोनम डेचू भूटिया ने क्या कहा? 

मंगन जिले के एसपी सोनम डेचू भूटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'लगातार बारिश के कारण चुंगथांग रोड पर कई जगह भूस्खलन हुआ है. स्थिति बेहद खतरनाक है, इसीलिए सारे परमिट रद्द कर दिए गए हैं और आगे किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जाएग.'

पर्यटन स्थल जैसे लाचेन, लाचुंग और युमथांग जाने वाले सभी रास्ते बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं. ये इलाके गर्मी और बसंत के मौसम में सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, लेकिन फिलहाल वहां जाना खतरे से खाली नहीं है. रेस्क्यू और राहत का काम जारी है, लेकिन मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहें और जरूरी न हो तो यात्रा बिल्कुल न करें.