नई दिल्ली. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान के बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया गया है. सचिन बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का चचेरा भाई है. सचिन पिछले साल मई में हुई पंजाबी गायक की हत्या के कथित साजिशकर्ताओं में से एक है.
सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन ने फेसबुक पर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले बिश्नोई को पिछले साल अगस्त में अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था. तबी से वह भारत में प्रत्यर्पण से बचने के लिए अजरबैजान में कानूनी लड़ाई लड़ रहा था.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले, बिश्नोई जाली पासपोर्ट का सहारा लेकर देश से भाग गया था. इस महीने की शुरुआत में एनआईए ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई के प्रमुख सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत निर्वासन के बाद गिरफ्तार किया था.
Sidhu Moosewala murder case accused Sachin Bishnoi extradited to India from Baku, Azerbaijan by Delhi Police Special Cell: Special CP HGS Dhaliwal pic.twitter.com/7XitEkK2Rx
— ANI (@ANI) August 1, 2023
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात जेल से दिल्ली लाया गया है और राष्ट्रीय राजधानी की मंडोली जेल में रखा गया है. 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के दो दिन बाद हुई थी
मूसेवाला ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा से चुनाव लड़ा था, लेकिन आप के विजय सिंगला से हार का सामना करना पड़ा था. 23 नवंबर को एनआईए ने बिश्नोई को दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए युवाओं को भर्ती करने की कथित साजिश से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया था.