menu-icon
India Daily

सिद्धरमैया ने PM मोदी को लिखा पत्र, UGC मसौदा नियमों पर की रोक लगाने की मांग

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी से यूजीसी के नए नियमों पर रोक लगाने की मांग की है, जिसमें व्यापक चर्चा की आवश्यकता पर जोर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Siddaramaiah
Courtesy: social media

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर रोक लगाने की मांग की है, उन्होंने कहा है कि इन नियमों पर राज्यों, एकेडेमिक्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ व्यापक चर्चा की जानी चाहिए.

सिद्धरमैया ने इस बात पर जोर दिया कि प्रिंसिपल्स ऑफ कोआपरेटिव फेडरलिस्म को बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने कहा है कि UGC के नए नियम संघीय और लोकतंत्र विरोधी हैं और देश भर के राज्य और नेता इनका विरोध करने के लिए एक साथ आए हैं.

क्या हैं UGC के नए नियम:

UGC के नए नियमों में यूनिवर्सिटी के लिए कई नए प्रावधान शामिल हैं. इनमें यूनिवर्सिटी को अपने स्लेबस में बदलाव करने की अनुमति देना, यूनिवर्सिटी को अपने टीचर्स की नियुक्ति के लिए अधिक शक्ति देना और यूनिवर्सिटी को अपने वित्तीय मामलों में अधिक स्वतंत्रता देना शामिल है.

क्यों हो रहा है विरोध?:

UGC के नए नियमों का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि ये नियम संघीय और लोकतंत्र विरोधी हैं. उन्होंने कहा है कि ये नियम यूनिवर्सिटी को अपने स्लेबस में बदलाव करने की अनुमति देते हैं, जिससे एजुकेशन क्वालिटी पर असर पड़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा है कि ये नियम यूनिवर्सिटी को अपने टीचर्स की नियुक्ति के लिए अधिक शक्ति देते हैं, जिससे टीचर्स की नियुक्ति में भेदभाव हो सकता है.