menu-icon
India Daily

'मैं सबको हरा दूंगा...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का एक दिन पहले का वीडियो वायरल

शुभम की पत्नी ने कहा कि जब आतंकियों ने शुभम को मार दिया तो मैंने कहा कि मुझे भी मार दो लेकिन आतंकियों ने इनकार करते हुए कहा कि हम तुझे नहीं मारेंगे. तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं जाकर मोदी को बता दो हमने क्या किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Shubham Dwivedi of Kanpur killed in the Pahalgam terror attack viral Video

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई.  हमले में मारे गए लोगों में शुभम द्विवेदी का भी नाम है. शुभम द्विवेदी का जिक्र यहां खास तौर पर इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनकी 2 महीने पहले 12 फरवरी को ही शादी हुई थी, लेकिन अब यह शख्स इस दुनिया में नहीं है. इस हमले से ठीक एक दिन पहले का शुभम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शुभम कह रहे हैं कि मैं सबको हरा दूंगा...लेकिन आज यह शख्स जिंदगी की जंग हार गया.

शुभम कानपुर के रहने वाले थे. पहलगाम में आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मारी. शुभम अपनी पत्नी के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने आए थे. वायरल वीडियो में शुभम होटल के एक अपनी पत्नी और कुछ दोस्तों के साथ ताश खेल रहे हैं. माहौल पूरी तरह से खुशनुमा है. ठहाके मारते हुए शुभम कहते हैं कि मैं सबको हरा दूंगा. शुभम ने भले ही ताश के खेल में सबको हरा दिया हो लेकिन अगले ही दिन शुभम जिंदगी की जंग हार गए.

पत्नी ने कहा मुझे भी मार दो
शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट का कारोबार करते हैं. शुभम की पत्नी ने कहा कि जब आतंकियों ने शुभम को मार दिया तो मैंने कहा कि मुझे भी मार दो लेकिन आतंकियों ने इनकार करते हुए कहा कि हम तुझे नहीं मारेंगे. तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं जाकर मोदी को बता दो हमने क्या किया है.

घरवालों ने की बदला लेने की मांग
शुभम के घर गम का माहौल है. घरवालों ने मांग की है कि जिस तरह से आतंकवादियों ने उनके बेटे को मारा है सरकार को भी उसी तरह से बदला लेना चाहिए.