menu-icon
India Daily

उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई जाएगी श्रीराम की कहानी, जानें वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा?

Shri Ram story will be taught in Madrasas of Uttarakhand: उत्तराखंड के 117 मदरसों में श्रीराम का त्याग और समर्पण की कहानी पढ़ाई जाएगी. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस बात की पुष्टि की है. 

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Madarsa

हाइलाइट्स

  • मदरसों में पढ़ाई जाएगी श्रीराम की कहानी
  • राम सभी के लिए प्रेरणा सोत्र- शादाब शम्स

Shri Ram story will be taught in Madrasas of Uttarakhand: उत्तराखंड के सभी मदरसों में अब श्रीराम का पाठ पढ़ाया जाएगा. दरअसल, हर परिवार अपने बच्चों में श्रीराम,लक्ष्मण और सीता जैसे किरदार देखना चाहता है इसलिए धामी सरकार ने यह फैसला लिया है. जानकारी के अनुसरा उत्तराखंड के 117 मदरसों में श्रीराम का त्याग और समर्पण की कहानी पढ़ाई जाएगी. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस बात की पुष्टि की है. 

राम सभी के लिए प्रेरणा सोत्र- शादाब शम्स

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाले 117 मदरसों में श्रीराम के बारे में पढ़ाया जाएगा. श्रीराम का पाठ पढ़ाने के लिए अलग से टीचर्स की भी नियुक्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि राम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. भगवान राम के अपने पिता दशरथ के मान सम्मान के लिए वनवास चले गए थे. उन्होंने आगे कहा कि हम मुगलों को नहीं नबी को मानते हैं और श्रीराम और नबी दोनों ने इंसान को अच्छे रास्ते पर चलना सिखाया था.   

फैसले का हर तरफ स्वागत- शादाब शम्स

शादाब शम्स ने आगे कहा कि इससे पहले मदरसों में संस्कृत पढ़ाने की भी बात कही गई थी लेकिन अब देखने वाली बात होगी की होने वाले विरोधों के बीच मदरसों में श्रीराम के बारे में पढ़ाने का मजबूत इरादा  कितना कारगर साबित होगा. हालांकि, इस फैसले का हर तरफ स्वागत किया जा रहा है.