भगवान हनुमान, गरुड़, हाथी, शेर... अयोध्या के राम मंदिर के प्रवेश द्वार की सामने आई तस्वीरें
अयोध्या के श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, भव्य मंदिर की तस्वीरें भी सामने आ रहीं हैं. मंदिर ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को कुछ नई तस्वीरें जारी की गईं, जो मंदिर के मुख्य द्वार की हैं.
Shri Ram Janmbhoomi Mandir entrance gate Photos: अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य द्वार की नई तस्वीरें सामने आईं हैं. 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले मंदिर निर्माण को अंतिम रूप देने का काम जोरों पर हैं. गुरुवार को सामने आई तस्वीरें भव्य राम मंदिर के मुख्य द्वार की हैं.
मंदिर ट्रस्ट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी शेयर की गई. बताया गया कि अयोध्या में राम मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य द्वार पर भगवान हनुमान, हाथी, शेर और गरुड़ की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, ये मूर्तियां राजस्थान के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र से लाई गई बलुआ पत्थर से बनाई गई है. मूर्तियों की नक्काशी काफी शानदार तरीके से की गई है.
गुरुवार को ट्रस्ट की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु सिंह द्वार से एंट्री के बाद 32 सीढ़ियां चढ़ेंगे. रंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा. मंदिर का हर फ्लोर 20 फीट ऊंचा होगा. मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे.