'हम घर पैसे भेजें या खाना खाएं', NDLS भगदड़ में लोगों की जान बचाने वाले कुलियों ने राहुल गांधी से क्यों कहा - Video

राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ हुई बातचीत का वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने उनकी कठिनाइयों और साहसिकता पर प्रकाश डाला. उनकी आवाज़ अनसुनी रह गई है.

Social Media

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 1 मार्च को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. उन्होंने कुलियों की समस्याएं सुनीं और उनकी कठिनाइयों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान कुलियों की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि वे उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करेंगे.

राहुल गांधी का कुलियों के समर्थन में ट्वीट

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे कुलियों से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, ''किसी-किसी दिन खाने के भी पैसे नहीं होते. हम घर पर पैसे भेजें या खाना खाएं - ऐसे हालात में हमारे कुली भाई जीने को मजबूर हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान इन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की, लेकिन इनकी आवाज़ नहीं सुनी जा रही. मैं इनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाऊंगा और इनके अधिकारों के लिए पूरी ताकत से लड़ूंगा.''

कुलियों की भूमिका और उनकी  कठिनाइयां

बता दें कि राहुल गांधी ने कुलियों की कठिन परिस्थितियों को उजागर किया. उन्होंने बताया कि कई कुलियों को दो वक्त की रोटी जुटाने में भी परेशानी होती है. उनका कहना था कि ये मेहनती लोग यात्रियों की सुविधा के लिए दिन-रात काम करते हैं, लेकिन उनकी स्थिति बदतर होती जा रही है.

वहीं 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कई कुलियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बचाया था. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. भीड़ नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन इस आपदा में कुलियों ने अद्वितीय सेवा भावना का परिचय दिया.

पहले भी कुलियों से मिल चुके हैं राहुल गांधी

हालांकि, यह पहला मौका नहीं था जब राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया और कुलियों से संवाद किया. 2023 में उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया था. उस समय उन्होंने कुली की वर्दी पहनी थी और सिर पर बोझा उठाकर कुलियों के संघर्ष को करीब से समझने का प्रयास किया था.

सरकार से रखेंगे कुलियों की मांगें

बहरहाल, राहुल गांधी ने कुलियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है. वे जल्द ही सरकार से अपील करेंगे कि कुलियों के लिए बेहतर वेतन, स्वास्थ्य सुविधाएं और कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.