नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है. वकील के भेष में आए आकाश सैनी नाम के शख्स ने सपा महासचिव स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका. जिसके बाद वहां मौजूद सपा और मौर्य समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया. हमलावर युवक की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है. उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से बेहद आहत था.
इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “अगर अपने स्वाभिमान को बचाना है तो 2024 में सरकार बदलना होगा. मेरे ऊपर भी कई हमले हुए और कई लोगो ने मेरे लिए सुपारी दी लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य डरने वाला नहीं है. बीजेपी के बड़े वकील के जूनियर ने जूता फेंकने की कोशिश की. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं आप के सम्मान की बात कर रहा हूं”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी दावा करती है कि कानून व्यवस्था में उनकी सरकार का जीरो टॉलरेंस है. हम सब चुने हुए जनप्रतनिधि हैं. हम लोग सुरक्षित नहीं कोई प्रेस में कोई आए और हम पर बम गिरा दे. अब तो प्रेस का कार्ड का लेकर आते हैं, कल को कोई ऐसी घटना कर दे. जितने भी इस तरह के मसले हो रहे हैं उसमें बीजेपी शामिल है. अभी आपने घोसी का देखा था जिसमें इंक लगा दी गई जब जानकारी मिली उसमें भी BJP के लोग शामिल थे. लोग जागरूक हो गए हैं और अपने हक के लिए खड़े हो गए हैं इसलिए बीजेपी के लोग जानबूझकर ध्यान भटका रहे हैं ताकि मंहगाई और बेरोजगारी पर बात न की जा सकें"
दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले आरोपी का बड़ा दावा
बीते दिनों यूपी में घोसी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने की घटना सामने आई थी. दरअसल मऊ जिले की घोसी विधानसभा में थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दी. दारा सिंह चौहान के कार से उतरने पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करते हुए उन्हें माला पहना रहे थे. तभी किसी अराजक अज्ञात शख्स ने दारा चौहान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए उन पर स्याही फेंक दी. स्याही दारा सिंह चौहान की आंखों में भी चली गई.
दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकने वाले युवक ने मऊ जिले की कोपागंज थाने में सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले युवक ने दावा किया है कि स्याही फेंकने की घटना बीजेपी की चाल थी. एक बीजेपी नेता ने उससे स्याही फेंकने को कहा था. इस युवक की पहचान अभिमन्यु उर्फ मोनू यादव ऊर्फ डायमंड के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में शामिल होगी AAP, CM केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान