menu-icon
India Daily

शादी की 25वीं सालगिरह: पत्नी के साथ डांस करते हुए जूता व्यापारी को आया हार्ट अटैक, सामने आया खौफनाक मौत का वीडियो

जूता व्यापारी वसीम अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे  थे. हर तरफ खुशी का माहौल था, लोग एकटक खड़े होकर दोनों पति-पत्नी का डांस देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे तभी वसीम को हार्ट अटैक आ गया और वह मुंह के बल फ्लोर पर गिर पड़े.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 shoe merchant dies of heart attack in bareilly

कोरोना के बाद देश में हार्ट अटैक के मामलों में बेहिसाब वृद्धि हुई है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहां अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग डांस करते जूता व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसके बाद जश्न का माहौल मातम में बदल गया.

पत्नी के साथ डांस करते पति को आया हार्ट अटैक

जूता व्यापारी वसीम अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे  थे. हर तरफ खुशी का माहौल था, लोग एकटक खड़े होकर दोनों पति-पत्नी का डांस देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे तभी वसीम को हार्ट अटैक आ गया और वह मुंह के बल फ्लोर पर गिर पड़े. जिसके बाद उनकी पत्नी दौड़ती हुई आई. घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. वसीम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब सब बेकार था. वसीम के प्राण पखेरू हो चुके थे.

सामने आया रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
इस घटना का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपकी  रूह कांप जाएगी.