menu-icon
India Daily

चट,चट,चट... 18 बार प्रिंसिपल ने टीचर को जड़े जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल

गुजरात के भरूच जिले के नवयुग स्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जहां प्रिंसिपल ने अपने ही शिक्षक को सीसीटीवी में 18 बार थप्पड़ मारे. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और मामला अधिकारियों के पास पहुंच चुका है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
School Principal Slaps Teacher
Courtesy: Social Media

School Principal Slaps Teacher: गुजरात के भरूच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने ही शिक्षक को थप्पड़ों की बारिश कर दी. यह घटना नवयुग स्कूल में घटित हुई, जहां प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर को सीसीटीवी में शिक्षक राजेंद्र परमार को 18 बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया. इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया और अब जांच शुरू कर दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच मारपीट हो रही है. एक मिनट के भीतर प्रिंसिपल ने शिक्षक पर हाथ, पैर और थप्पड़ों से हमला किया. इसके बाद मामला अधिकारियों के पास पहुंचा और जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने इस घटना की जांच के आदेश दिए.

क्या था विवाद का कारण?

यह विवाद शिक्षक राजेंद्र परमार और प्रिंसिपल के बीच कक्षा के संचालन को लेकर हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमार ने मैथ और साइंस की क्लास संभालने के तरीके को लेकर प्रिंसिपल से शिकायत की थी. ठाकोर ने परमार पर कक्षा में अनुचित व्यवहार और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. वहीं, परमार ने दावा किया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की बैठक के दौरान गुस्से में आकर उन पर हमला किया.

आरोप-प्रत्यारोप की वार्तालाप

घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परमार ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की बैठक में छात्रों से अपने पैर मालिश करने के लिए कहा था, जबकि ठाकोर ने आरोप लगाया कि परमार छात्रों को अपने घर बुलाकर अनुशासनहीनता फैला रहे थे. यह विवाद दोनों की आपसी बातों और व्यवहार पर आधारित था.

अधिकारियों की कार्रवाई़

जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद, शिक्षा निरीक्षक एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसके बाद इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.