School Principal Slaps Teacher: गुजरात के भरूच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने ही शिक्षक को थप्पड़ों की बारिश कर दी. यह घटना नवयुग स्कूल में घटित हुई, जहां प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर को सीसीटीवी में शिक्षक राजेंद्र परमार को 18 बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया. इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया और अब जांच शुरू कर दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच मारपीट हो रही है. एक मिनट के भीतर प्रिंसिपल ने शिक्षक पर हाथ, पैर और थप्पड़ों से हमला किया. इसके बाद मामला अधिकारियों के पास पहुंचा और जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने इस घटना की जांच के आदेश दिए.
નવયુગ વિદ્યાલયમાં શિક્ષક બરાબર અભ્યાસ ન કરાવતા આચાર્યએ માર્યો માર#Bharuch | #CCTV | #ViralVideo | pic.twitter.com/9EhQPvFJcU
— NewsCapital Gujarat (@NewsCapitalGJ) February 8, 2025
यह विवाद शिक्षक राजेंद्र परमार और प्रिंसिपल के बीच कक्षा के संचालन को लेकर हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमार ने मैथ और साइंस की क्लास संभालने के तरीके को लेकर प्रिंसिपल से शिकायत की थी. ठाकोर ने परमार पर कक्षा में अनुचित व्यवहार और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. वहीं, परमार ने दावा किया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की बैठक के दौरान गुस्से में आकर उन पर हमला किया.
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परमार ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की बैठक में छात्रों से अपने पैर मालिश करने के लिए कहा था, जबकि ठाकोर ने आरोप लगाया कि परमार छात्रों को अपने घर बुलाकर अनुशासनहीनता फैला रहे थे. यह विवाद दोनों की आपसी बातों और व्यवहार पर आधारित था.
जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद, शिक्षा निरीक्षक एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसके बाद इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.