MP News: शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए जितने लोकप्रिय थे, अब मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद और ज्यादा लोकप्रिय और सुर्खियों में रहने लगे हैं. ताजा मामला उनके नए घर और बुधनी में दिए भाषण से जुड़ा हुआ है. बुधनी में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कभी-कभी राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है. इसके पीछे भी कोई न कोई बड़ा मकसद होता है.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां मंच पर भाषण देते वक्त शिवराज सिंह का दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि कभी-कभी राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है. लेकिन इसके पीछे कोई बड़ा उद्देश्य होता है. शिवराज ने मंच से कहा, आप चिंता न करें. मैं हमेशा अपने लोगों और अपने राज्य के लिए काम करता रहूंगा.
“कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है”- शिवराज सिंह चौहान#ShivrajSinghChouhan #MadhyaPradesh #MPNews #IndiaDailyLive pic.twitter.com/n5zMrtwxwH
— India Daily Live (@IndiaDLive) January 3, 2024
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 27, 2023
मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।
जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।… pic.twitter.com/afASPJ90wG
उधर, सीएम पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह भोपाल के लिंक रोड एक पर बी-8, 74 नंबर बंगले में शिफ्च हो गए हैं. सीएम रहते हुए वह श्यामला हिल्स स्थिति मुख्यमंत्री आवास में रहते थे. सीएम आवास छोड़ते वक्त शिवराज ने एक भावुक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि आज मेरा पता बदल रहा है. लेकिन आपके भाई आपके मामा के घर के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे.
मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 3, 2024
आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है।
पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।
आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत… pic.twitter.com/P9ys9MWzah
अब शिवराज सिंह चौहान का एक नया ट्वीट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि...
मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,
आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है।
पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।
आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।