क्या बंगाल और पंजाब के बाद UP में इंडिया गठबंधन में दरार? सीट शेयरिंग को लेकर शिवपाल ने कह दी बड़ी बात!

शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: ममता बनर्जी और सीएम मान के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है. अगर हम यूपी की बात करें तो इंडिया गठबंधन के बैनर तले सीट शेयरिंग के संभावित फॉर्मूले को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच निर्णायक दौर की बातचीत जारी है. इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है. 

सपा इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव 

शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी. आरएलडी के साथ सीटों का बंटवारा हो गया है और जल्द ही कांग्रेस के साथ भी बातचीत फाइनल हो जाएगी. मेरी निजी राय है कि अब तक सारी बातें गठबंधन में तय हो जानी चाहिए. हम सब अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं. सीट शेयरिंग में काफी देरी हो रही है. अब तक ये सबकुछ हो जाना चाहिए था. हम जल्द ही सबकुछ तैयार करके जनता के बीच जाना शुरू कर देंगे. 

UP में सीट शेयरिंग का जल्द होगा ऐलान 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और सपा एक-एक लोकसभा सीटों पर चुनावी हार-जीत के आंकलन में जुटी हुई है. सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो जल्द ही यूपी में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा. अगर दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे में कोई गांठ सामने आती है तो राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे खुद अखिलेश यादव से बात करके बीच का रास्ता निकाल सकते है. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 8-10, समाजवादी पार्टी को 65 और अन्य स्थानीय छोटे घॉक दलों को 5-7 सीटें दी जा सकती है. ऐसे में जल्द ही यूपी में इंडिया गठबंधन के बैनर तले सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला सामने आ सकता है.