नई दिल्ली: ममता बनर्जी और सीएम मान के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है. अगर हम यूपी की बात करें तो इंडिया गठबंधन के बैनर तले सीट शेयरिंग के संभावित फॉर्मूले को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच निर्णायक दौर की बातचीत जारी है. इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है.
शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी. आरएलडी के साथ सीटों का बंटवारा हो गया है और जल्द ही कांग्रेस के साथ भी बातचीत फाइनल हो जाएगी. मेरी निजी राय है कि अब तक सारी बातें गठबंधन में तय हो जानी चाहिए. हम सब अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं. सीट शेयरिंग में काफी देरी हो रही है. अब तक ये सबकुछ हो जाना चाहिए था. हम जल्द ही सबकुछ तैयार करके जनता के बीच जाना शुरू कर देंगे.
#WATCH | UP: Samajwadi Party leader Shivpal Singh Yadav says, "Samajwadi Party will contest the elections with INDIA alliance. Wherever the situation is if any party has nothing then they will have to fight. And my personal opinion is that all the things (alliance) should have… pic.twitter.com/eHRRGURT4l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2024
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और सपा एक-एक लोकसभा सीटों पर चुनावी हार-जीत के आंकलन में जुटी हुई है. सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो जल्द ही यूपी में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा. अगर दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे में कोई गांठ सामने आती है तो राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे खुद अखिलेश यादव से बात करके बीच का रास्ता निकाल सकते है. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 8-10, समाजवादी पार्टी को 65 और अन्य स्थानीय छोटे घॉक दलों को 5-7 सीटें दी जा सकती है. ऐसे में जल्द ही यूपी में इंडिया गठबंधन के बैनर तले सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला सामने आ सकता है.