Delhi Assembly Elections 2025

अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से ठोकेंगे चुनावी ताल, जानें मुलायम कुनबे में कितने दावेदार?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दल बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को यूपी में कड़ी टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में जुट गयी है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यादव कुनबा एक होकर चुनावी माहौल बनाने में जुटा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा लड़ेंगे चुनाव

भतीजे अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर चाचा शिवपाल यादव ने कहा "पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और उनके चुनाव प्रचार के लिए हम वोट मांगेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में  INDIA गठबंधन और PDA मिलकर BJP को करारी मात देंगे." अखिलेश यादव आजमगढ़ से 1 बार और कन्नौज सीट से 3 बार सांसद रह चुके हैं. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि यादव परिवार सियासी समर में नजर आएगा. सियासी हलकों में चल रही चर्चाएं की मानें तो 2024 के चुनाव में मुलायम परिवार से कम से कम 5 नेता चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए पूरा यादव कुनबा ताकत झोंकेगा. 

डिंपल यादव और अक्षय यादव आजमाएंगे चुनावी किस्मत! 

तमाम तरह के सियासी चर्चाओं के बीच अब यादव परिवार के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर भी चर्चा तेज हो चली है. सियासी चर्चाओं की मानें तो डिंपल यादव मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ सकती है. मैनपुरी से मुलायम यादव की बहू और अखिलाश यादव की पत्नी मौजूदा सांसद डिंपल यादव सांसद हैं. बीते दिनों शिवपाल यादव ने मंच से ऐलान किया है कि वो इस बार यूपी की फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव का समर्थन करेंगे. ऐसे में अक्षय यादव सपा के बैनर तले चुनावी ताल ठोकते हुए नजर आएंगे.

शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव चुनावी समर में ठोकेंगे ताल! 

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चाओं की मानें तो पार्टी उन्हें आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतार सकती है. इसी के साथ अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. धर्मेंद्र बदायूं से आखिरी बार 2014 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. 2019 में धर्मेंद्र बदायूं से और 2022 में आजमगढ़ से चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव सपा के उम्मीदवार हो सकते है.