menu-icon
India Daily

Shivaji Maharaj Statue: '...अगर उठाते ये कदम तो नहीं गिरती शिवाजी की मूर्ति,' केंद्रीय मंत्री ने बताया कहां हुई चूक

Shivaji Maharaj Statue: केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि आखिर शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में कहां चूक हुई है. सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की मूर्ति के ढहने का जिक्र करते हुए मुंबई के फ्लाईओवर के साथ अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया, जहां पाउडर-कोटिंग के बावजूद लोहे की छड़ें जंग खा गईं, उन्होंने बेहतर मैटेरियल के ऑप्शन की वकालत की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
nitin gadkari
Courtesy: @nitin_gadkari

Shivaji Maharaj Statue: केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि अगर सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता, तो ये नहीं गिरती. उन्होंने तटीय क्षेत्रों में जंगरोधी उत्पादों के इस्तेमाल की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि मैं पिछले तीन सालों से इस बात पर ज़ोर दे रहा हूँ कि समुद्र के नज़दीक बनने वाले पुलों के निर्माण में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

गडकरी ने कहा कि जब मैं (राज्य मंत्री के रूप में) मुंबई में 55 फ्लाईओवर के निर्माण को क्रियान्वित कर रहा था, तो एक व्यक्ति ने मुझे बहकाया. उसने लोहे की छड़ों पर कुछ पाउडर-कोटिंग लगाई और कहा कि ये जंग-रोधी हैं... लेकिन उनमें जंग लग रही थी. अब मुझे लगता है कि समुद्र से 30 किमी के भीतर सभी सड़कों में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

फिक्की के एक कार्यक्रम में शामिल नितिन गडकरी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के लिए स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता, तो यह कभी नहीं गिरती. उधर, छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के मूर्तिकार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. सिंधुदुर्ग पुलिस के मुताबिक, मूर्तिकार जयदीप आप्टे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

मूर्ति गिरने क बाद से लापता है जयदीप आप्टे

सिंधुदुर्ग पुलिस ने बताया कि मालवन में राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के गिरने के बाद एक सप्ताह से अधिक समय से मूर्तिकार जयदीप आप्टे लापता है. पिछले हफ्ते, मालवन पुलिस ने आप्टे और स्ट्रक्चरल इंजीनियर चेतन पाटिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

30 अगस्त को पीएम मोदी ने मांगी थी माफी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को महाराष्ट्र में 27 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि मैं सिर झुकाकर शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि आज मैं सिर झुकाकर अपने भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं.

हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कला निदेशालय की ओर से मालवन के राजकोट किले के लिए छत्रपति शिवाजी की केवल 6 फीट ऊंची मूर्ति के लिए मंजूरी मिली थी, लेकिन वहां 35 फीट ऊंची मूर्ति बना दी गई.

फिलहाल, इस मामले में कोल्हापुर से स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया गया है. कोल्हापुर क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई की थी. इससे पहले पुलिस ने मूर्ति बनाने वाले ठेकेदार और स्ट्रक्चरल कंसलटेंट (संरचनात्मक सलाहकार) के खिलाफ मामला दर्ज किया था.