menu-icon
India Daily

'बंद कमरों में अमित शाह ने बैठक में कहा...', उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला

Uddhav Thackeray: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शाह ने एक गुप्त बैठक में भाजपा के नेताओं को विपक्षी पार्टियों को विभाजित करने के निर्देश दिए हैं. ठाकरे ने कहा कि शाह ने नागपुर में एक बैठक में उन्हें और शरद पवार को राजनीतिक रूप से रोकने की बात की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Uddhav Thackeray
Courtesy: Social Media

Uddhav Thackeray: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने  एक गुप्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को विपक्षी पार्टियों को विभाजित करने के निर्देश दिए. ठाकरे ने रामटेक शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन-आकार की प्रतिमा का उद्घाटन करते हुए कहा कि त शाह ने नागपुर में भाजपा नेताओं की एक गुप्त बैठक की. इस बैठकमें उन्होंने विपक्ष को विभाजित करने और मुझे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से रोकने के लिए कहा.  वह ऐसा क्यों करते हैं? उन्हें यह बात लोगों के सामने कहनी चाहिए. 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 2014 में (अविभाजित) शिवसेना के साथ तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़ दिया लेकिन शिवसेना ने 63 सीटें जीतने में सफलता पाई. ठाकरे ने सवाल किया कि क्या आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भाजपा की हिंदुत्व नीति से सहमत हैं जिसमें अन्य पार्टियों को तोड़ने और विपक्षी नेताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास शामिल है.

महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है चुनाव 

ठाकरे ने कहा कि आगामी चुनाव सिर्फ सत्ता के लिए नहीं हैं बल्कि महाराष्ट्र को लूटने से बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना-एनसीपी महायुति गठबंधन और कांग्रेस-शिवसेना (UBT)-एनसीपी (SP) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.  एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी अपनी सीटों के बंटवारे की बातचीत 8 से 10 दिनों में पूरी करेगी.  तीनों सहयोगी पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेंगी कि किस सीट के लिए "मूल उम्मीदवार" कौन है.