'PM मोदी के रिटायरमेंट का समय आ गया है, इसलिए...', संजय राउत ने क्यों दिया चौंकाने वाला बयान?
World Wildlife Day के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी करते हुए प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया.
Sanjay Raut and PM Modi: शिवसेना उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी को लेकर एक भविष्यवाणी की है. एबीपी न्यूजी की बेवसाइट पर लिखी गई एक खबर के मुताबिक संजय राउत ने कहा है कि पीएम मोदी के संन्यास लेने का समय आ गया है. वह जल्द ही राजनीती से विदाई लेंगे. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक जगत में हलचल मच गई है. संजय राउत का यह बयान पीएम मोदी के जंगल सफारी का वीडियो सामने आने के बाद आया है.
संजय राउत ने कह- पीएम मोदी जी के संन्यास का समय नजदीक आ गया है. इसलिए मोदी जी जंगल जाकर सवारी कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं."
पीएम मोदी ने वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के मौके पर गुजरात के गिर नेशनल पार्क का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी भी की. जंगल सफारी के दौरान पीएम मोदी ने शेर समेत अन्य जंगली जीवों को बहुत ही करीब से देखा. पीएम मोदी जब जंगाली सफारी का आनंद ले रहे थे तो उनके साथ वन विभाग के उच्च अधिकारी भी थे.