Sanjay Raut and PM Modi: शिवसेना उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी को लेकर एक भविष्यवाणी की है. एबीपी न्यूजी की बेवसाइट पर लिखी गई एक खबर के मुताबिक संजय राउत ने कहा है कि पीएम मोदी के संन्यास लेने का समय आ गया है. वह जल्द ही राजनीती से विदाई लेंगे. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक जगत में हलचल मच गई है. संजय राउत का यह बयान पीएम मोदी के जंगल सफारी का वीडियो सामने आने के बाद आया है.
संजय राउत ने कह- पीएम मोदी जी के संन्यास का समय नजदीक आ गया है. इसलिए मोदी जी जंगल जाकर सवारी कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं."
An effort like Vantara is truly commendable, a vibrant example of our centuries old ethos of protecting those we share our planet with. Here are some glimpses… pic.twitter.com/eiq74CSiWx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2025
पीएम मोदी पर दिए गए संजय राउत के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनकी कड़ी निंदा की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि संजय राउत ने ऐसा कहकर पीएम मोदी का अपमान किया है.
Inaugurated Vantara, a unique wildlife conservation, rescue and rehabilitation initiative, which provides a safe haven for animals while promoting ecological sustainability and wildlife welfare. I commend Anant Ambani and his entire team for this very compassionate effort. pic.twitter.com/NeNjy5LnkO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2025
पीएम मोदी ने वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के मौके पर गुजरात के गिर नेशनल पार्क का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी भी की. जंगल सफारी के दौरान पीएम मोदी ने शेर समेत अन्य जंगली जीवों को बहुत ही करीब से देखा. पीएम मोदी जब जंगाली सफारी का आनंद ले रहे थे तो उनके साथ वन विभाग के उच्च अधिकारी भी थे.