Kunal Kamra Controversy: मुंबई में शिवसेना (शिंदे गुट) के सोशल मीडिया प्रमुख राहूल कनाल ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो से अपील की है कि वह स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को अपने मंच पर जगह न दे. उन्होंने बुकमायशो की पैरेंट कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट को पत्र लिखकर यह मांग की.
राहूल कनाल ने आरोप लगाया कि कुणाल कामरा लगातार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ बयान देते रहे हैं. उन्होंने इसे 'एक सुनियोजित साजिश' करार दिया और कहा कि कामरा की बातें सिर्फ हास्य या व्यंग्य तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि बुकमायशो का कामरा के शो की टिकटें बेचना ऐसा दिखाता है जैसे वह उनके विचारों का समर्थन कर रहा हो. इससे जनभावना भड़क सकती है और शहर में अशांति फैल सकती है.
राहूल कनाल ने कहा कि बुकमायशो जैसी जिम्मेदार कंपनी को सार्वजनिक शांति और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने में योगदान देना चाहिए. उन्होंने कंपनी से अनुरोध किया कि वह भविष्य में कुणाल कामरा के शो को प्रचारित और प्रसारित न करे.
यह विवाद तब गहराया जब कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को "गद्दार" कह दिया. इस बयान के बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ तीन केस दर्ज किए हैं. हालांकि, मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें फिलहाल गिरफ्तारी से राहत दी है.
पुलिस ने उनके शो के दौरान मौजूद कैमरामैन और स्टाफ के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं. साथ ही, पुलिस ने कहा है कि जब भी कामरा पूछताछ के लिए आएंगे, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि, अब तक पुलिस की तीन बार समन भेजने के बावजूद कामरा अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं.
शिवसेना नेता राहूल कनाल ने बुकमायशो से कामरा के शो हटाने की मांग की है, जबकि कामरा अपने बयानों की वजह से कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि बुकमायशो इस विवाद पर क्या रुख अपनाता है और क्या कुणाल कामरा आगे पुलिस के सामने पेश होंगे या नहीं?