menu-icon
India Daily

शिवसेना की शिंदे सरकार को चुनौती, हिम्मत है तो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश रचने वालों का एनकाउंटर करें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शिंदे सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो हत्याकांड के साजिशकर्ताओं का एनकाउंटर कर के दिखाएं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
sanjay raut
Courtesy: Social Media

Sanjay Raut: मुंबई में शनिवार की रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खुद पर ली. जिसके बाद पूरे देश में एक बार फिर अंडरवर्ल्ड और गैंग का मुद्दा सुर्खियों में रहा. विपक्ष के नेता ने सरकार पर अंडरवर्ल्ड को शह देने का आरोप लगाया है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने यह तक कह दिया कि अंडरवर्ल्ड अपना काम गुजरात से कर रहा है.

गुजरात एटीएस की हिरासत में गैंगस्टर

मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय राउत ने कह कि मैंने पहले भी कहा था कि इस सरकार के आने के बाद मुंबई में गैंगवार और अंडरवर्ल्ड की ताकत बढ़ सकती है. इस सरकार को अंडरवर्ल्ड का भी समर्थन प्राप्त है और वह अंडरवर्ल्ड गुजरात से चलाया जा रहा है. आज गुजरात में 5,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. इसका मतलब है कि देश में 50,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पहले ही वितरित की जा चुकी है.

गुजरात की साबरमती जेल में बंद और गुजरात एटीएस की हिरासत में एक गैंगस्टर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेता है. यह गुजरात से आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एक चुनौती है. अजित पवार को अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए. उन्होंने (सीएम शिंदे) अक्षय शिंदे (बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी) को गोली मारकर खुद को सिंघम घोषित कर दिया. अब यहां 'सिंघमगिरी' दिखाएं. अगर हिम्मत है और आप मर्द हैं तो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं का एनकाउंटर करें.

सुरक्षा कानून पर उठा सवाल 

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद विपक्ष द्वारा लगातार सुरक्षा कानून पर सवाल उठाया जा रहा है. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने भी घटना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस घटना ने महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था की दुर्गति को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है. सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए जल्द से जल्द न्याय देना चाहिए. वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रो. साईबाबा के हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि एक ही दिन में दो मौत महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है.