सीनियर आर्मी ऑफिसर ने जूनियर की वाइफ का किया यौन उत्पीड़न, मुकदमा दर्ज
शिलांग में एक जूनियर अधिकारी की पत्नी ने सेना के एक ब्रिगेडियर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जूनियार ऑफिसर की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑफिसर्स मेस में भोजन समारोह के दौरान अनुचित टिप्पणी, शारीरिक धमकी और धमकी दी.
मेघालय के शिलांग में एक सीनियर आर्मी ऑफिसर पर अपने जूनियर ऑफिसर की पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है. यह घटना एक खास डिनर के दौरान हुई, जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आइए जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी और इसके पीछे के तथ्य.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 8 मार्च को एक डाइनिंग फंक्शन के दौरान ब्रिगेडियर रैंक के आर्मी ऑफिसर ने बार-बार उसे अपमानजनक टिप्पणियां कीं. महिला का कहना था कि ऑफिसर ने उसकी स्पष्ट नापसंदगी के बावजूद उसे लगातार अपने नजदीक आने की कोशिश की. इससे स्थिति और गंभीर हो गई जब ब्रिगेडियर ने उन्हें शारीरिक रूप से धमकाने की कोशिश की, जिसे महिला के पति ने रोक दिया.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
महिला ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया कि यह पहला मामला नहीं था. उसने कहा कि पहले भी 13 अप्रैल, 2024 को एक हाउस-वॉर्मिंग डिनर में, जहां ब्रिगेडियर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, "तुम क्यों ऐसे कपड़े पहनती हो, जैसे किसी को मारने के लिए." इसके अलावा, जुलाई 13, 2024 को भी ब्रिगेडियर ने महिला के हाथ को जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की थी, जब वह अपने घर पर डिनर पर थी और उसका पति भी वहां मौजूद था. इन घटनाओं से महिला गहरे मानसिक आघात में थी और उसकी शिकायत में देरी की वजह भी यही थी.
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
महिला की शिकायत के आधार पर मेघालय पुलिस ने यौन उत्पीड़न और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 75(2), 79 और 351 के तहत अपराध की जांच शुरू की गई है. महिला ने यह भी कहा कि वह आरोपित आर्मी ऑफिसर के पड़ोस में रहती है और इससे उसे अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है.
Also Read
- होली के चलते आज नहीं दे पाएंगे हिंदी एग्जाम? CBSE दे रहा दूसरा मौका, जानें कब होगी परीक्षा
- Vadodara accident: कौन है रईसजादा रक्षित चौरसिया जिसकी रफ्तार ने उजाड़ी परिवार की जिंदगी, पढ़ें पूरा काला चिठ्ठा
- Vadodara Car Crash: शराब नहीं पी, सड़क के गड्ढों की वजह से हुआ एक्सीडेंट; खुद को बचाने के लिए रक्षित का बयान?