शीना बोरा की गायब हुई हड्डियां मिल गई हैं. मुंबई की ट्रायल कोर्ट में 24 अप्रैल को अभियोजन पक्ष ने अचानक कहा था कि हड्डियां लापता हो गई हैं. 10 जून को दोबारा जब सुनवाई हुई तो पता चला कि हड्डियां लापता हैं. हड्डी लापता होने पर जमकर हंगामा हुआ था तो अब एक बार फिर CBI ने कहा है कि लापता हड्डियां मिल गई हैं. अभियोजन पक्ष ने अब ट्रायल कोर्ट से कहा है कि हड्डियां बरामद हो गई हैं. इन्हें CBI दफ्तर में रखा गया है. शीना बोरा की हत्या साल 2012 में हुई थी. आरोप हैं कि शीना बोरा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने अपने साथियों से मिलकर कराई थी.
ट्रायल कोर्ट को एक दिन Email आया, जिसमें दावा किया गया कि शीना बोरा की हड्डियां गायब नहीं हुई हैं, किसी फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास हैं. ईमेल में दावा किया गया है कि गवाह के तौर पर कोर्ट के सामने गवाही देने वाले एक शख्स के पास अचानक बेशुमार संपत्ति आ गई है. ईमेल भेजने वाले शख्स ने कहा है कि वह फोरेंसिक एक्सपर्ट का भाई है. हड्डियों के न मिलने की वजह से फोरेंसिक एक्सपर्ट की गवाही पहले रोक दी गई थी. CBI ने कहा है कि इन हड्डियों को सबूत के तौर पर नहीं पेश किया जाएगा. FIR में इनका जिक्र ही नहीं है.
प्रॉसीक्युशन ने अब कहा है कि सीबीआई के स्टोर की जांच करने के बाद पता चला कि हड्डियां स्टोर में मिली थीं. प्रॉसीक्युटर सीजे नंदोड़े ने भी इसका जिक्र किया था. CBI ने कहा है कि इन्हें सबूत नहीं माना गया कि उनका चार्जशीट में जिक्र ही नहीं किया गया था. इसे कोर्ट ने रिकॉर्ड नहीं माना और प्रोसीडिंग आगे बढ़ गई.
बीते महीने प्रॉसीक्युशन ने कोर्ट में यह भी कहा था कि शीना बोरा के अवशेष नहीं मिले हैं. मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया था कि साल 2012 में कोई कंकाल अवशेष नहीं मिला था. उन्होंने पूरी कहानी को मनगढ़ंत कहानी बताया है. इंद्राणी मुखर्जी ने यह भी कहा था कि हत्या के मामले में पूछताछ के लिए शीना बोरा के मंगेतर राहुल मुखर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने जिक्र किया था आखिरी बार उसी ने शीना बोरा को जिंदा देखा था.
साल 2015 में यह हत्याकाडं पहली बार सामने आया. शीना बोरा की अप्रैल 2012 में ही हत्या हो गई थी. आरोप था इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बेटी शीना बोरा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसमें उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय ने मदद की थी. लाश, रायगढ़ जिले के पास एक जंगल में दफनाई गई थी.