menu-icon
India Daily

'सर्जिकल और एयरस्ट्राइक नहीं, उससे बड़ा देखने को...', शशि थरूर ने बताया भारत कैसे देगा पहलगाम हमले का जवाब?

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार किस तरह का एक्शन लेगी. इस पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shashi Tharoor spoke about India action on Pahalgam terrorist attack
Courtesy: Social Media

Shashi Tharoor on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार का किस तरह का मिलिट्री एक्शन लेगी. इस पर सभी की नजरे बनी हुई हैं. आतंकी हमले के बाद भारत ने कई कूटनीतिक एक्शन लिए हैं. इसमें सिंधू जल समझैते के स्थगित कर दिया है. इसके साथ और भी कई कड़े फैसले लिए गए हैं. वहीं, भारत के एक्शन को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारी तरफ से मिलिट्री एक्शन अनिवार्य है. उन्होंने पिछली आतंकी घटनाओं जैसे उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब शायद इससे कुछ और बड़ा देखने को मिल सकता है. 

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत के पास कई जवाब देने के लिए कूटनीति के साथ-साथ गुप्त और प्रत्यक्ष कार्रवाई करने के कई विकल्प हैं. 

शशि थरूर बोले मुझे यकीन है बड़ा एक्शन होगा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत स्पष्ट है कि एक पैटर्न है. लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है, प्रशिक्षित किया जाता है, हथियार दिए जाते हैं और अक्सर सीमा पार से निर्देशित किया जाता है. फिर पाकिस्तान सभी जिम्मेदारियों से इनकार करता है. अंततः, विदेशी खुफिया एजेंसियों सहित जिम्मेदारी स्थापित और सिद्ध हो जाती है."

थिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की और पुलवामा आतंकी हमले के बाद हमारे जवानों ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की, आज मुझे लगता है कि हम इससे भी ज्यादा कुछ देखने जा रहे हैं. हमारे पास एक्शन लेने के लिए कई विकल्प हैं. जैसे कूटनीतिक, आर्थिक, खुफिया जानकारी साझा करना, गुप्त और प्रत्यक्ष कार्रवाई. किसी तरह की प्रत्यक्ष सैन्य प्रतिक्रिया अनिवार्य है."

उन्होंने आगे कहा,  "हमारा देश इस आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहा है. कोई न जानता है क्या होगा, कब और कैसे होगा. लेकिन मुझे विश्वास है कि हम कठोर कार्रवाई जरूर करेंगे."

पहलगाम आतंकी हमले में गई थी निर्दोष की जान

22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी. इसमें 26 निर्दोषों की मौत हो गई थी. 2019 के बाद घाटी में हुआ यह दूसरा सबसे बड़ा आतंकी हमला था. पहलगाम के बाइसरन वैली को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है.