menu-icon
India Daily

शरद पवार ने महिला आरक्षण बिल को लेकर PM मोदी पर कसा तंज, 'शायद उनको मालूम नहीं कि...'

Women Reservation Bill: शरद पवार ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि साल 1993 में हमने महिलाओं को आरक्षण दिया था. महाराष्ट्र देश में पहला राज्य था जिसने महिलाओं को रिजर्वेशन दिया. शायद ये बात पीएम नरेंद्र मोदी को मालूम नहीं है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
शरद पवार ने महिला आरक्षण बिल को लेकर PM मोदी पर कसा तंज, 'शायद उनको मालूम नहीं कि...'

नई दिल्ली: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला नारी शक्ति वंदन दोनों विधेयक सदनों से पास हो गया है. राज्यसभा और लोकसभा में लंबी चर्चा के दौरान इस बिल के समर्थन में तमाम सियासी दलों के नेताओं ने अपनी पार्टी का मजबूती से पक्ष रखा. इसी बीच महिला आरक्षण बिल को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.

"महाराष्ट्र पहला राज्य जिसने महिलाओं को दिया रिजर्वेशन"

शरद पवार ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "साल 1993 में हमने महिलाओं को आरक्षण दिया था. महाराष्ट्र देश में पहला राज्य था जिसने महिलाओं को रिजर्वेशन दिया. शायद ये बात पीएम नरेंद्र मोदी को मालूम नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि संसद में महिला आरक्षण का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. संसद के दो सदस्यों को छोड़ दिया जाए तो बाकी किसी ने भी महिला आरक्षण बिल का विरोध नही किया. हमारा एक सुझाव और मांग थी कि संविधान संशोधन के दौरान ओबीसी को भी इसमें मौका दिया जाना चाहिए.''

राहुल गांधी ने महिला आरक्षण में OBC की हिस्सेदारी की उठाई मांग

बीते दिनों लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ''हम महिला आरक्षण बिल को समर्थन है. ये महिलाओं के लिए बहुत जरूरी कदम है. महिलाओं ने देश की आजादी के लिए भी लड़ाई लड़ी है. ये लोग हमारे बराबर है और कई मामलों में हमारे से आगे भी है, लेकिन मेरे विचार से यह विधेयक अधूरा है. इसमें ओबीसी आरक्षण को जोड़ा जाना चाहिए"

यह भी पढ़ें: BJP नेता शाहनवाज हुसैन को आया हार्ट अटैक, ICU में एडमिट

सम्बंधित खबर