उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गाय को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, 'सरकार का काम है कानून बनाना. उन्होंने गाय को पशु सूची में रख दिया है लेकिन हमारी संस्कृति में गाय को पशु नहीं देवता माना गया है. गाय को पूजनीय कहा गया है. हम सरकार से यही कहना चाहते हैं कि गाय को पशु मत कहिए गाय को पशु सूची से हटा दीजिए.'
शंकराचार्य ने आगे कहा कि, 'रही बात गाय की सेवा करना, उन्हें अच्छे से रखना. यह हमारा काम है. बाकी सरकार पहले अपना काम करें. जब सरकार ने गाय को पशु सूची में रखा है इसलिए लोग भी गौ माता के साथ पशु जैसा व्यवहार करते हैं.'