नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी के मस्जिद वाली टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर करारा हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने निशाना साधते हुए कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी हिंदू और मुस्लिम समुदायों को भड़काकर उनके बीच तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "उनकी पार्टी केवल भड़काऊ बयानों पर विश्वास करती है. मस्जिद कहां छीन ली गई है? वह गलत बयान क्यों दे रहे हैं? मुस्लिम पक्ष ने भी राम मंदिर के फैसले को स्वीकार करने का लिखित बयान दिया है. ओवैसी हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी टिप्पणियों का उपयोग करके वह लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
जैसे-जैसे राम मंदिर का उद्घाटन नजदीक आ रहा है, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयानों की धार नुकीली होती जा रही है. ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से केंद्र सरकार की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की और कहा कि देश में मस्जिदें आबाद रहनी चाहिए. बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब उनके हाथ में नहीं है.