menu-icon
India Daily

शाहदरा हत्याकांड: पत्नी ने पति को समलैंगिक संबंध बनाते देखा, तो कर दी हत्या; बेड बॉक्स में छिपाई लाश

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी आशीष कुमार (45) ने अपनी पत्नी अंजू उर्फ अंजलि की हत्या की. शुक्रवार को शाहदरा के फ्लैट से कंबल में लिपटी उसकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई, जब पड़ोसियों ने दुर्गंध की शिकायत की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Shahdara murder case Wife killed her husband after seeing him having homosexual relations

दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां के डीडीएफ फ्लैट में एक महिला की हत्या कर उसका शव बेड बॉक्स में छिपाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जाँच में पता चला कि हत्या की वजह पति के समलैंगिक संबंध थे, जिसे मृतका ने देख लिया था.

हत्या का भयावह कारण

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी आशीष कुमार (45) ने अपनी पत्नी अंजू उर्फ अंजलि की हत्या की. शुक्रवार को शाहदरा के फ्लैट से कंबल में लिपटी उसकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई, जब पड़ोसियों ने दुर्गंध की शिकायत की. आशीष को रविवार तड़के बिहार से गिरफ्तार किया गया. जांच में खुलासा हुआ कि अंजू ने आशीष को फ्लैट मालिक विवेकानंद मिश्रा (64) और ड्राइवर अभय कुमार झा उर्फ सोनू (29) के साथ समलैंगिक संबंध बनाते देख लिया था. इससे नाराज़ होकर आशीष ने दोनों की मदद से उसकी हत्या कर दी.

वारदात का घटनाक्रम
पुलिस ने बताया कि अंजू कुछ समय पहले लुधियाना चली गई थी, लेकिन आशीष ने उसे वापस बुलाया. इसके बाद उसने विवेकानंद और सोनू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. तीनों ने अंजू का गला घोंटकर उसे मार डाला और शव को फ्लैट के बेड बॉक्स में छिपा दिया. वारदात के बाद वे जयपुर भाग गए, जहां विवेकानंद के चचेरे भाई के घर रुके. पुलिस ने शनिवार को विवेकानंद और सोनू को भी हिरासत में लिया.

पुलिस की कार्रवाई
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "आशीष से पूछताछ जारी है." तीनों आरोपियों से हिरासत में गहन जाँच की जा रही है ताकि हत्या के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके. .