दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां के डीडीएफ फ्लैट में एक महिला की हत्या कर उसका शव बेड बॉक्स में छिपाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जाँच में पता चला कि हत्या की वजह पति के समलैंगिक संबंध थे, जिसे मृतका ने देख लिया था.
हत्या का भयावह कारण
वारदात का घटनाक्रम
पुलिस ने बताया कि अंजू कुछ समय पहले लुधियाना चली गई थी, लेकिन आशीष ने उसे वापस बुलाया. इसके बाद उसने विवेकानंद और सोनू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. तीनों ने अंजू का गला घोंटकर उसे मार डाला और शव को फ्लैट के बेड बॉक्स में छिपा दिया. वारदात के बाद वे जयपुर भाग गए, जहां विवेकानंद के चचेरे भाई के घर रुके. पुलिस ने शनिवार को विवेकानंद और सोनू को भी हिरासत में लिया.
पुलिस की कार्रवाई
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "आशीष से पूछताछ जारी है." तीनों आरोपियों से हिरासत में गहन जाँच की जा रही है ताकि हत्या के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके. .