menu-icon
India Daily

कांग्रेस विधायक का एक युवक के साथ सेक्स वीडियो वायरल, मध्य प्रदेश की राजनीति में आया भूचाल

Suresh Raje Sex video Leak: वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स विधायक सुरेश राजे से कहता है कि सर मुझे अपना बना लीजिए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
कांग्रेस विधायक का एक युवक के साथ सेक्स वीडियो वायरल, मध्य प्रदेश की राजनीति में आया भूचाल

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के कांग्रेस नेता की एक सेक्स सीडी लीक हुई है. इस सेक्स सीडी ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

यह अश्लील वीडियो ग्वालियर जिले के डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का है. इस वीडियो के वायरल होते की विपक्षी कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ गई है. इस वीडियो में सुरेश राजे एक होटल में एक अन्य व्यक्ति के साथ संदिग्ध हालात में नजर आ रहे हैं.

इस वायरल वीडियो की सबसे दिलचस्प बात ये है कि अनैतिक कृत्य करने वाले विधायक को पता है कि उनका वीडियो बन रहा है लेकिन उसके बाद भी वह उस व्यक्ति के साथ अनैतिक कृत्य करने से बाज नहीं आते.

'सर मुझे अपना बना लो…'

वीडियो में कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने व्यक्ति के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ होटल  के कमरे में मौजूद शख्स उनसे कहता है कि आप मुझे अपना बना लो. होटल के कमरे में ही पूरा वीडियो शूट किया गया है, वहीं बाथरूम में जाते वक्त भी युवक का वीडियो शूट किया जाता है.

विधायक सुरेश को वीडियो बनाए जाने की जानकारी होती है , इसके बावजूद वो विरोध नहीं जताते.

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे राजे

वीडियो में सुरेश राजे बताते हैं कि उनकी उम्र  62 साल है. बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरती देवी ने चुनाव जीता था, लेकिन साल 2020 में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

उनके इस्तीफे के बाद जब साल 2020 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ तो सिंधिया समर्थक इमरती चुनाव हार गईं और कांग्रेस के सुरेश राजे को जीत मिली थी. मजे की बात ये है कि सुरेश राजे बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

राजे इससे पहले बीजेपी के टिकट पर दो बार नगर पालिका और एक बार 2013 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि इन तीनों चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

वायरल वीडियो पर बीजेपी हुई हमलावर 

सेक्स वीडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'कांग्रेस के विधायक का सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, कांग्रेस को जवाब देना होगा कि क्या यही उनकी पार्टी के संस्कार हैं...? कांग्रेस के कई और बड़े नेताओं के इसी प्रकार के कुकर्मों की भी चर्चा बाजार में जोरों पर है, देखना होगा कि वो कब सामने आएंगे...? '

यह भी पढ़ें: Noida: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेगी बांग्लादेश की सोनिया अख्तर, वापसी को लेकर किया बड़ा एलान