Weather Update Today 28 April: भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान तेजी से चढ़ेगा, वहीं मध्य और पूर्वी हिस्सों में थोड़ी राहत मिल सकती है. महाराष्ट्र के कई जिलों में पारा लगातार ऊपर जा रहा है, जबकि गुजरात में तापमान में पहले स्थिरता और फिर बढ़ोतरी के आसार हैं.
दिल्ली-NCR में झुलसाएगी धूप
वहीं दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आसमान एकदम साफ रहा और हवाएं भी ठीक-ठाक रफ्तार से चलीं. यहां अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. सामान्य से तापमान 2-4 डिग्री ज्यादा रहा. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम दिशा से 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जो बाद में 40 किमी/घंटा तक पहुंच गईं. रविवार को पश्चिमी दिशा से 14 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, लेकिन गर्मी कम नहीं हुई.
अगले दो दिन और बढ़ेगी तपिश
बता दें कि 28 और 29 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में पारा और चढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दिन का तापमान 41-43 डिग्री और रात का 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
यूपी में भी चलेगी गर्म हवाओं की आंधी
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन गर्मी चरम पर रहेगी. अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री और न्यूनतम 22-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पश्चिमी और मध्य यूपी में लू का येलो अलर्ट जारी है. वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या गरज-चमक हो सकती है.
हरियाणा में भी झुलसा देगी गर्मी
इसके अलावा हरियाणा के हिसार, रोहतक और फरीदाबाद जैसे जिलों में तापमान 40-43 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यहां भी लू का अलर्ट जारी कर दिया है. आसमान साफ रहेगा और हवा की रफ्तार 10-20 किमी/घंटा के बीच रहेगी.