menu-icon
India Daily

Ayodhya ke Ram: 'प्राण प्रतिष्ठा के दिन डिलीवरी कराना चाहती हूं', कानपुर के अस्पताल को मिले प्रेग्नेंट महिलाओं के आवेदन

22 जनवरी को डिलीवरी की अपील करने वाली एक प्रेग्नेंट महिला के परिजन ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे का जन्म हमारे घरों में रामलला के आगमन के साथ हो. 500 साल से हम राम मंदिर का इंतजार कर रहे हैं, ये एक भाग्यशाली क्षण होगा जब हमारा बच्चा 22 जनवरी को दुनिया में आएगा. 

auth-image
Edited By: Om Pratap
Several pregnant women wants caesarean deliveries on the day of Ramlala Pran Pratistha January 22

हाइलाइट्स

  • कानपुर में 22 जनवरी को 30 सिजेरियन डिलीवरी की व्यवस्था
  • प्रेग्नेंट महिलाओं के परिजन बोले- 500 साल का इंतजार होगा पूरा

pregnant women wants caesarean deliveries on day of Ramlala Pran Pratistha: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई गर्भवती महिलाओं ने अपने डॉक्टरों से 22 जनवरी को सिजेरियन डिलीवरी का अनुरोध किया है. गर्भवती महिलाओं और उनके परिजन की अपील है कि जिस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा, उसी दिन हम डिलीवरी चाहते हैं. 

कानपुर अस्पताल की डॉक्टर डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया कि कई परिवारों ने अपील की है कि उनके बच्चे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही हो. उन्होंने बताया कि डिलीवरी रूम में हमें हर दिन करीब 14 से 15 परिवारों के आवेदन मिल रहे हैं, जो 22 जनवरी को ही बच्चे की डिलीवरी कराना चाहते हैं. डॉक्टर ने कहा कि सामान्य डिलीवरी की गारंटी देना असंभव है

22 जनवरी को 30 सिजेरियन डिलीवरी की व्यवस्था

डॉक्टर द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल ने प्रेग्नेंट महिलाओं की अपील पर 22 जनवरी को करीब 30 सिजेरियन डिलीवरी की व्यवस्था की है. आमतौर पर अस्पताल में प्रतिदिन 14 से 15 ऑपरेशन होते हैं. उधर, 22 जनवरी को डिलीवरी की अपील करने वाली एक प्रेग्नेंट महिला के परिजन ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे का जन्म हमारे घरों में रामलला के आगमन के साथ हो. 500 साल से हम राम मंदिर का इंतजार कर रहे हैं, ये एक भाग्यशाली क्षण होगा जब हमारा बच्चा 22 जनवरी को दुनिया में आएगा. 

महिलाओं की अपील पर क्या बोले मनोवैज्ञानिक?

प्रेग्नेंट महिलाओं की ओर से डिलीवरी की तारीख 22 जनवरी करने की अपील पर मनोवैज्ञानिक दिव्या गुप्ता ने बताया कि लोगों का मानना ​​है कि अगर किसी बच्चे का जन्म शुभ समय पर होता है, तो इससे बच्चे के व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा होगा और पीएम मोदी इसी दिन भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान उद्घाटन से एक सप्ताह पहले यानी 16 जनवरी को शुरू हो जाएंगे.