menu-icon
India Daily

विशाखापत्तनम के नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान एक दुखद घटना में कम से कम सात भक्तों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. यह घटना उत्सव के दौरान 20 फुट लंबा मंच अचानक ढह जाने से हुई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Visakhapatnam
Courtesy: Social Media

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान एक दुखद घटना में कम से कम सात भक्तों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. यह घटना उत्सव के दौरान 20 फुट लंबा मंच अचानक ढह जाने से हुई. 

मंदिर में चंदनोत्सव चल रहा था. यह हर साल मनाया जाता है. इसमें हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है. जानकारी के मुताबिक रात करीब 3 बजे के आसपास हुई. घटना तेज बारिश के कारण हुआ. राज्य की गृह और आपदा प्रबंधन मंत्री वंगलापुड़ी अनिता भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज और राहत-बचाव में कोई कोताही न हो. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

घटना के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं. एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें पहुंच गई है.  इस बीच, आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता भी राज्य की आपदा प्रबंधन टीम के साथ चल रहे बचाव और राहत प्रयासों का जायजा लेने के लिए मंदिर परिसर पहुंचीं. 

हम ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं....