दशहरे पर गुजरात के मेहसाणा में दर्दनाक हादसा, निर्माण स्थल पर दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत
गुजरात के मेहसाणा में एक निर्माण स्थल पर एक दीवार गिरने से वहां काम कर रहे सात मजदूरों की मौत हो गई और तीन से चार लोगों के अभी भी दीवार के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना स्थल पर राहत व बचाव का काम जारी है.
@AcharyaJay22_17
Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर एक दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. दीवार के मलबे में अभी तीन से चार लोगों के दबे होने की खबर है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ मजदूर कादी शहर में एक फैक्ट्री के लिए एक अंडरग्राउंड टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. यह शहर जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर है.