Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर एक दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. दीवार के मलबे में अभी तीन से चार लोगों के दबे होने की खबर है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ मजदूर कादी शहर में एक फैक्ट्री के लिए एक अंडरग्राउंड टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. यह शहर जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर है.
भरभराकर गिरी दीवार
मजदूर दीवार के नजदीक गड्ढा खोद ही रहे थे कि अचानक से दीवार भरभराकर उन मजदूरों के ऊपर गिर गई, जिसके मलबे में दबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई.
गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से 5 मज़दूर की मौत
— Jay Acharya ( Journalist ) (@AcharyaJay22_17) October 12, 2024
कडी के जासलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी में दीवार बनाते समय जमीन धंसने से 5 मज़दूर की मौत और 4 दबे#Gujarat #Mehsana #Kadi #Landslide @CollectorMeh @SPMehsana pic.twitter.com/hwvlst7q2c
दीवार के मलबे में अभी और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है.
#WATCH गुजरात: मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिर गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मीन ने कहा, "10 मजदूर फंसे हुए थे और 8 शव बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बचाव अभियान… pic.twitter.com/C9wRjJwB5V