menu-icon
India Daily

दशहरे पर गुजरात के मेहसाणा में दर्दनाक हादसा, निर्माण स्थल पर दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत

गुजरात के मेहसाणा में एक निर्माण स्थल पर एक दीवार गिरने से वहां काम कर रहे सात मजदूरों की मौत हो गई और तीन से चार लोगों के अभी भी दीवार के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना स्थल पर राहत व बचाव का काम जारी है. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mehsana accident
Courtesy: @AcharyaJay22_17

Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर एक दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. दीवार के मलबे में अभी तीन से चार लोगों के दबे होने की खबर है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ मजदूर कादी शहर में एक फैक्ट्री के लिए एक अंडरग्राउंड टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. यह शहर जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर है. 

भरभराकर गिरी दीवार

मजदूर दीवार के नजदीक गड्ढा खोद ही रहे थे कि अचानक से दीवार भरभराकर उन मजदूरों के ऊपर गिर गई, जिसके मलबे में दबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई.

दीवार के मलबे में अभी और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है.