menu-icon
India Daily

'आदित्य ठाकरे, आदित्य पंचोली और डिनो मोरिया ने किया दिशा सान्याल का गैंगरेप', सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर के पिता के वकील का सनसनीखेज दावा

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान के पिता के वकील के सनसनीखेज दावे ने सबके होश उड़ा दिए हैं. दिशा के पिता के वकील ने दावा किया कि उनके पास ऐसा चश्मदीद गवाह हैं जिसने एक्टर आदित्य पंचोली, डिनो मोरिया और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे और उनके बॉडीगार्ड को उनकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार करते देखा था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Disha Salian
Courtesy: Social Media

Disha Salian: सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान के केस में एक नया ट्वीस्ट आया है. दिशा के पिता के वकील ने दावा किया कि ऐसे चश्मदीद गवाह हैं जिन्होंने एक्टर आदित्य पंचोली और डिनो मोरिया और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे और उनके बॉडीगार्ड को सेलिब्रिटी मैनेजर के साथ गैंग रेप करते देखा था. एडवोकेट नीलेश ओझा ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पूरा भरोसा है, लेकिन दिशा की मौत की जांच कर रही स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) पर नहीं.

दिशा के पिता के लगाए गए आरोप, जिन्होंने उसकी मौत की जांच की मांग करते हुए एक नई याचिका के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, सत्तारूढ़ महायुति और शिवसेना (UBT) के बीच हाल ही में हुई टकराव का मुद्दा बन गए हैं. एडवोकेट ओझा ने कहा, 'पर्याप्त से अधिक सबूत हैं, ऐसे चश्मदीद गवाह हैं जिन्होंने आदित्य पंचोली, डिनो मोरिया, आदित्य ठाकरे और उनके बॉडीगार्ड को पीड़िता के साथ गैंग रेप करते देखा है.'

कैसे हुई दिशा सालियान की मौत

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा की 8 जून, 2020 को मुंबई में एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट का मामला दर्ज किया था. छह दिन बाद, सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए. सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है, जबकि दिशा की मौत की जांच 2023 में सरकार की बनाई हुई एसआईटी द्वारा की जा रही है.

अपनी याचिका में दिशा के पिता ने दावा किया कि 8 जून को उनकी बेटी ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें आदित्य ठाकरे और एक्टर सोराज पंचोली और डिनो मोरिया शामिल हुए थे. याचिका में ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई, जिन्होंने दावों से इनकार किया है.

SIT जांच पर जताया शक

एसआईटी कि की गई जांच पर संदेह जताते हुए, जिसने अभी तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है, एडवोकेट ओझा ने संकेत दिया कि फडणवीस को अधिकारियों ने ठीक से जानकारी नहीं दी थी.

उन्होंने कहा, 'हमें (देवेंद्र) फडणवीस पर भरोसा है, लेकिन एसआईटी पर नहीं. हमें लगता है कि अधिकारी फडणवीस को ठीक से जानकारी नहीं दे रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई क्या कर रही है? कोई चार्जशीट क्यों नहीं है?'