बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के लिए योगी सरकार ने जारी किया फरमान, अब करना होगा ये काम वरना...

पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को हफ्ते में कम से कम दो दिन फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए हैं.

नई दिल्ली: सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को हफ्ते में कम से कम दो दिन फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और इसके लिए थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराया जाए.

 अक्टूबर माह को अनुकरण माह बनाने के निर्देश

यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर  विद्युत संबंधी कार्यों का बेहतर परिणाम सुनिश्चित करें. सीएम के निर्देश पर चेयरमैन ने आगामी अक्टूबर माह को अनुकरण माह के रूप में भी मनाने के निर्देश दिये हैं.

जितनी सप्लाई उतना हो राजस्व
यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जितनी पावर सप्लाई हो उतना ही राजस्व भी वसूला जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों का मेहनती और ईमानदार होना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी राजस्व देने में सफल नहीं होंगे उनकी जवाबदेही तय की जाएगी. सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल समय पर प्राप्त हो और हम सही राजस्व प्राप्त कर सकें.

व्यापार के लिए न मिले घरेलू कनेक्शन

चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश में कॉमर्शियल कनेक्शन कम हैं, अत: यह सुनिश्चित किया जाएगी कि व्यापार संबंधी कार्य घरेलू कनेक्शन ने न चल रहे हों. 

इसके अलावा प्रदेश में खराब ट्रांसफार्मरों को नियत समय पर बदला जाए. इसमें बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा स्टोर एवं सामग्री प्रबंधन संबंधी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सामग्री की कमी न हो.
 

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने रचा चुनावी चक्रव्यूह, इस दल ने समर्थन का किया ऐलान