वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी भारती आज शाम को शहर के शीर्ष पुलिस पद पर विवेक फनसालकर की जगह लेंगे. फनसालकर 35 वर्षों की विशिष्ट सेवा के बाद पुलिस बल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
राज्य के गृह विभाग ने भारती की नियुक्ति के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. हालांकि, इस नियुक्ति के साथ मुंबई पुलिस आयुक्त के पद को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक में समायोजित किया गया है. गौरतलब है कि हाल के कुछ वर्षों में इस पद को पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक में अपग्रेड किया गया था, लेकिन अब इसे फिर से एडीजीपी रैंक पर लाया गया है.
वर्तमान में मुंबई पुलिस के विशेष आयुक्त के रूप में कार्यरत देवेन भारती को उनकी अनुभवी नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाना जाता है. उनकी नियुक्ति को शहर की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. मुंबई जैसे महानगर में पुलिस आयुक्त की भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण होती है, जहां अपराध नियंत्रण, आतंकवाद विरोधी उपायों और सार्वजनिक सुरक्षा जैसे मुद्दे प्राथमिकता में रहते हैं. भारती के सामने इन सभी मोर्चों पर प्रभावी ढंग से काम करने की जिम्मेदारी होगी.