menu-icon
India Daily

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के रिटायरमेंट का काउंटडाउन शुरू, ये नाम अगला CEC बनने की रेस में सबसे टॉप पर

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उनके उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय खोज समिति शीर्ष पद के लिए नामों की सूची बना रही है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के पद के लिए चयन प्रक्रिया शुरू
Courtesy: Social Media

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार आगामी 18 फरवरी को अपने पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, जिसके बाद उनके उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, इस प्रक्रिया के तहत, एक उच्च-स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है, जो इस महत्वपूर्ण पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग करेगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन कैसे होता है?

मिली जानकारी के अनुसार, पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का पद उनकी सेवा अवधि पूरी करने के बाद वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को सौंपा जाता था. लेकिन, 2023 में ‘मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम’ के लागू होने के बाद यह प्रक्रिया बदल गई है. अब एक खोज समिति चयन समिति को विचार करने के लिए पांच सचिव स्तर के अधिकारियों की लिस्ट पेश करती है, और चयन समिति इस लिस्ट से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करती है.

चयन प्रक्रिया में कौन-कौन शामिल है?

इस चयन समिति में वित्त सचिव, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हैं. बता दें कि,  यह पैनल उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार करेगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा समीक्षा की जाएगी. इस समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. जिसके बाद अंतिम नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा चयन समिति की सिफारिश पर की जाएगी.

जानिए निर्णय कब होगा?

वहीं, नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए एक बैठक 17 फरवरी को तय की गई है, जो कि राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने से ठीक एक दिन पहले होगी. इस दौरान चयन समिति उम्मीद करती है कि शॉर्टलिस्ट किए गए नामों की समीक्षा के बाद नए CEC की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.

कौन हैं मुख्य चुनाव आयुक्त पद के प्रमुख उम्मीदवार?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के बाद वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है. उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक जारी रहेगा. चयन समिति ने इस पद के लिए पांच नामों की लिस्ट को अंतिम रूप देने से पहले 480 से अधिक उम्मीदवारों पर विचार किया है.

जैसे-जैसे चयन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, सभी की निगाहें इस फैसले पर होंगी, जो भारत के चुनाव आयोग की नेतृत्व संरचना को आगामी महत्वपूर्ण चुनावों के दृष्टिकोण से आकार देगा.