menu-icon
India Daily

Election Commission: PM मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक, ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू के नाम पर लगी मुहर

Election Commission: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर पीएम मोदी की अगुवाई में चयन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में तैयार किए गए वरिष्ठ अधिकारियों के नामों के पैनल पर चर्चा करके दो नामों को फाइनल किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sukhbir Sandhu and Gyanesh Kumar

Election Commission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चयन बोर्ड ने दो नए चुनाव आयुक्तों के नाम पर मुहर लगा दी है. केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर सिंह संधू नए चुनाव आयुक्त चुने गए हैं. चुनाव आयुक्त के चयन के लिए चयन समिति की बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है.

चयन समिति के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार के पास बहुमत है. कल रात को मुझे 212 नामों की जानकारी दी गई थी, लेकिन मीटिंग से 10 मीनट पहले 6 चुनाव आयुक्तों का नाम तय कर लिया गया था. इसके लिए जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसमें कुछ खामियां हैं.

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने पांच नामों का एक पैनल तैयार करके चयन कमेटी को भेजा गया था. चयन कमेटी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. चयन समिति की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चुनाव पैनल के दो सदस्यों की नियुक्ति करेंगी. 8 मार्च को अरुण गोयल के इस्तीफे और 14 फरवरी को अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद चुनाव आयुक्तों की दो पद फिलहाल खाली है. ऐसे में आम चुनावों को देखते हुए तीन सदस्यीय चुनाव आयोग का होना जरूरी है. 

चुनाव आयुक्त की रेस में कई नौकरशाहों का नाम आगे 

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रस्तावित नामों की सूची में वरिष्ठ नौकरशाह तरुण बजाज, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, पंजाब की पूर्व मुख्य सचिव विनी महाजन, यूआईडीएआई के पूर्व प्रमुख राजेश भूषण, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा शामिल थे. पूर्व सीबीडीटी प्रमुख पीसी मोदी और जेबी महापात्र, पूर्व एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता और आईपीएस अधिकारी राधा एस चौहान का नाम भी रेस में आगे बताया जा रहा था.