menu-icon
India Daily

सीहोर में दर्दनाक हादसा! निर्माणाधीन पुल के गिरने से तीन की मौत, 1 की हालत गंभीर

सीहोर जिले में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब मजदूर पुल के निर्माण कार्य में लगे हुए थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
सीहोर में रिटेनिंग स्लैब गिरने से 3 की मौत
Courtesy: Social Media

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार (23 दिसंबर) की शाम में एक निर्माणाधीन पुल गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि, ये घटना सोमवार की शाम 4 बजे की बताई जा रही है जब लगभग आधा दर्जन मजदूर सियागहन गांव के पास गुजरने वाली एक नदी के ऊपर बने पुराने पुल की मरम्मत का काम कर रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा पुल के रिटेनिंग वाल के स्लैब के गिरने से हुआ. इस हादसे के दौरान चार मजदूर पुल के नीचे की तरफ काम कर रहे थे जिसके चलते चारों मलबे में दब गए थे. इस दौरान वहां काम करवा रही कंपनी के ठेकदारों ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाने और दबे हुए मजदूरों को निकालने का प्रयास किया गया.

जानिए घटना पर क्या बोले प्रशासनिक अफसर?

इस दौरान मीडिया से बातचीत में बुधनी एसडीएम, डीएस तोमर ने बताया, “सियागहन गांव के पास एक नदी है जिसपर पहले से बने एक पुल (रपटा) की रिटेनिंग वॉल का स्लैब आज गिर गया था, जिसके चलते तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई है और एक घायल है. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चारों लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बुधनी अस्पताल भेजा गया है”.

वहीं, निर्माण कराने वाली कंपनी के सुपरवाइजर मुकेश तोमर ने बताया कि, बीते 15 दिनों से पुल पर काम चल रहा था और आज रिटेनिंग वॉल के आस-पास खुदाई का काम चल रहा था जब ये घटना हुई. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे का कारण क्या था.

घटना स्थानीय प्रशासन के लिए बनी बड़ा चैलेंज

हालांकि, ये यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गई है, क्योंकि इस हादसे ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर उजागर किया है. सीहोर में इस घटना के बाद से प्रशासन ने पुल निर्माण कार्यों की पुनः जांच शुरू कर दी है.